एक बड़ा ही सामान्य सा प्रश्न है, कि गलत क्या है ? वह कौन से काम है जो हमें नहीं करने चाहिए । इसके बहुत सारे जवाब हो सकते हैं ,जैसे झूठ बोलना गलत है। पर अगर झूठ किसी की जान बचाने के लिए या किसी की रक्षा के लिए बोला गया हो तो ? कहते हैं, ऐसा झूठ तो सच से भी बड़ा हो जाता है ।
अच्छा छोड़िए , किसी को नुकसान पहुंचना तो बहुत गलत है I पर अगर यह सच है, तो फिर भगवान राम ने रावण को कैसे मारा ? किसी की जान लेना तो जघन्य अपराध है ,और अगर हम किसी को, किसी बुराई को खत्म नहीं करेंगे ,उसे बढ़ने देंगे तो वह तो बहुत बड़ी हो जाएगी , सभी का नुकसान करेगी और हम उसे कोई नुकसान पहुंचाएंगे नहीं , यह कहां तक सही है ?
ठीक है पर अन्याय सहना तो बहुत गलत बात है । मगर अगर अन्याय करने वाला बहुत ताकतवर हो तो, हम उससे लड़ाई लड़े और अपनी जान दे दे या किसी तारणहार के आने की प्रतीक्षा करें । चलो यह भी मान लेते हैं, पर किसी को धोखा देना तो बहुत गलत बात है । क्योंकि इससे उसका दिल टूट जाता है ,उसे बहुत बुरा लगता है । लेकिन अगर सामने वाला ही बहुत बड़ा धोखेबाज हो तो ! वह सभी को धोखा देता हो तो ! फिर तो यह जैसे को तैसा जैसी बात हो जाएगी । फिर तो इसमें कुछ भी गलत नहीं रहेगा।
कुछ ऐसा लगता है कि, कोई काम सही गलत नहीं होता ,अच्छा बुरा नहीं होता , सही गलत होती है उसको करने में छुपी हुई हमारी भावना या इच्छा । जैसे किसी को गिफ्ट देना यह बहुत अच्छी बात है पर अगर किसी अधिकारी को गिफ्ट दे तो वह भ्रष्टाचार बन जाता है । सेक्स करना अच्छी बात है, अगर मर्जी से हो तो और अगर जबरदस्ती हो तो गुनाह बन जाता है । अगर हम किसी गरीब की पिटाई करते हैं, तो गुंडे बन जाते हैं और अगर किसी गुंडे की पिटाई कर दें तो हम मसीहा बन जाते हैं ।
अगर हम कोई काम करते हैं और उसमें देने का भाव बड़ा होता है । दूसरों का हित ऊपर होता है उनकी भलाई ऊपर होती है और अपना स्वार्थ और लालच ये नीचे होते हैं तो ऐसा काम ईश्वरीय हो जाता है और ऐसे काम को हमें जरूर करना चाहिए। और अगर आपके मन में किसी कार्य को करने को लेकर शंका है तो यह जरूर सोचे कि इसमें मेरा अपना स्वार्थ कितना है और दूसरों का हित और दूसरों की भलाई वह कितना है ? अगर किसी काम को करने से आपकी भलाई होती है दूसरों की भलाई होती है ज्यादा से ज्यादा लोगों का हित उस में छुपा है तो ऐसे काम को आप जरूर करें धन्यवाद ।
As a Newbie, I am permanently exploring online for articles that can aid me. Thank you Denys Warden Filia
I like a very useful article, I like our page and follow it Gayla Franny Santiago
Wohh exactly what I was looking for, appreciate it for posting. Tuan Spindle